ब्यूरो रिपोर्ट नई दिल्ली:
गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी अकादमी द्वारा बाल रंगमंच उत्सव-2022 की श्रृंखला में उत्तराखंड की चिर परिचित और दिल्ली मंडी हाउस श्रीराम सेंटर प्रोफोमिंग आर्ट की प्रोग्राम डायरेक्टर लक्ष्मी रावत के निर्देशन में गढ़वाली नाटक “कै जावा भेंट आखिर” का दिल्ली के मयूर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा उत्तराखंड बोली भाषा और पलायन से पीड़ित और अपने बच्चों नाती पोतो के वापस आने की राह में बाट जोहते और अपनी अंतिम इच्छा की ख्वाहिश पाले वृद्ध माता पिता के दुखद अंत की कहानी को जीवंत रूप दिया गया ,उत्तराखंड रंगमंच द्वारा यह बच्चो के साथ पहला प्रयास है जो बहुत ही सार्थक रहा। सभागार में बैठे सभी दर्शकों ने नाटक के हर किरदार का तालियों से स्वागत किया। नाटक की सह निर्देशिका पूजा बडोला और भाषाविद मदन डुकलान ने भी कार्यक्रम में शामिल रही।