-
छात्र छात्राओं के लिए कैरियर कॉउंसलिंग क्यों जरूरी?-21 वीं सदी में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं में बढ़ते प्रतिस्पर्धा के दौर में यह बहुत आवश्यक हो जाता है कि प्रतिस्पर्धा सही दिशा में हो ,आधुनिक समय मे हर माँ बाप अपने बच्चों के भविष्य को लेकर खासे चिंतित नजर आते हैं और हों भी क्यों न क्योंकि बढ़ती आबादी के कारण एक पद के लिए लाखों आवेदन भरे जाते है ,हमारे देश मे किताबी शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया जाता है छात्रों को रटने की आदत में महारत हासिल होती है लेकिन समझने उसकी गहराई में जाने की आदत नहीं आज जिस दौर में हम जी रहे है वहाँ बहुत आवश्यक हो जाता है कि सही समय पर छात्रों की सही पहचान कर उनकी रुचि के अनुसार क्षेत्र में उसको बेहतर तैयारी करवाई जाय।आज हमारे देश मे एक वर्ष में बहुत इंजीनियर,डॉक्टर ,आई ए एस,पी सी एस, डिफेंस ऑफिसर,टीचर आदि निकलते है हालांकि सभी परीक्षा पास करके आते है लेकिन क्या सही मायने में जो परीक्षा पास करके वे आते है उसमें वे अपने पूरे कौशल का प्रयोग कर पाते है या सिर्फ रटने की आदत से सफल होकर आते है? हमारे देश मे आज आबादी भले ही अधिक हो लेकिन कुशल,और योग्य लोगों की कमी अधिक है इसलिए जरूरी हो जाता है कि हम बच्चों को जिस क्षेत्र में भी तैयार करें उनकी पूरी कौशल क्षमता का प्रयोग हो सके,सिर्फ दिखावे की दौड़ में ही न रहें हमें किसी पद को हासिल करने से अधिक उस पद को बेहतर तरह से निर्वाहन करने की क्षमता पर ध्यान देना पड़ेगा।
इसलिए जरूरी हो जाता है कि हम बच्चों को उनकी कक्षा 6 से ही कैरियर कॉउंसलिंग जरूर करें ताकि हम एक विकसित भारत का निर्माण कर सकें।
आपके यदि इसमे कुछ सुझाव है तो आप अवश्य लिखें।
साथ ही आप चाहते है कि आपके बच्चों को बेहतर कैरियर कॉउंसलर की आवश्यकता है तो बच्चे का पूर्ण विवरण लिखकर भेजें।
व्हाट्स एप्प-9718060367
टेलीग्राम-9718060367