ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सल्डमहादेव में बालिका कैरियर एंड गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता यहाँ के प्रधानाध्यापक नारायण दत्त शर्मा द्वारा की गई ,जिसमें जी आर डी गर्ल्स डिग्री कॉलेज देहरादून के काउंसलर मिस सुषमा जैसवाल,मिस इंदु,मिस ऋचा चंदोक द्वारा विभिन्न कोर्सों(BBA,BCA, BANKING, TEACHING,B.SC.HOME SCIENCE, ARMY etc.)के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी कु.उजाला गौरव एवं अन्य अध्यापकों ने छात्र छात्राओ को कैरियर सम्बंधी विभिन्न जानकारियो से अवगत कराया।कार्यक्रम में अरुण कुमार, बी.डी.जोशी, अदिति पाठक ,दीपक सिंह बिष्ट, जितेंद्र सिंह बिष्ट एवं श्री बी. एस.रावत जी उपस्थित रहें।