सी बी एस ई रिजल्ट घोषित हेरिटेज एकेडमी कोटद्वार ने लहराया परचम
ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए,पौड़ी जिलेके कोटद्वार स्थित हेरिटेज से शत प्रतिशत बच्चे परीक्षा में कामयाब हुए है ,आपको बता दें इस वर्ष कक्षा बारहवीं की छात्रा सारा सिंह एवं रितिका हिंदवान ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम, कृष्णा चौहान एवं स्नीग्ध घिल्डियाल ने 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं मनस्वी तोमर व अजितेश कुकरेती ने 94% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया,साथ ही कनिष्का गुसाईं ने 93%, तनीषा गोयल, वैभवी थपलियाल व महक जोशी 92%, ऐशिका रावत एवं साक्षी देवरानी ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर लिस्ट में स्थान प्राप्त किया। वहीँ कक्षा दसवीं के परिणामो में हेरिटेज एकेडेमी, कोटद्वार के छात्र रूद्र प्रताप सिंह ने 98% अंक प्राप्त कर प्रथम, मुदित मोहन सिंह रावत एवं वैभव मिश्रा ने 97% अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं साईमन कुमार गुप्ता ने 96% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में रिया कोटनाला 95%, ऐजाज़ इलाही 95%, यश राज सिंह 94%, वानी 94%, अनामिका चौहान 93.4%, साक्षी कुकरेती 93%, सिमरन गुसाईं 92.4 %, सुधांशु शर्मा 92% एवं अर्नव सैनी ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया।
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी हेरिटेज एकेडेमी, कोटद्वार के छात्र एवं छात्राओं ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर कोटद्वार क्षेत्र का नाम रोशन किया.
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा० रूपामाला सिंह एवं संस्थापक कर्नल कुंवर अजय सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *