ब्यूरो रिपोर्ट!

पौड़ी जिले के विकासखंड जयहरीखाल के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरूड़ा की स्थापना के 104 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में एक भब्य शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लैंसडौन विधायक दलीप रावत महन्त ने शिरकत की साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतूरा, सहायक खंड विकास अधिकारी त्रिभुवन भारती, पूर्व प्रधानाचार्य कैलाश चंद थपलियाल, जिला पंचायत सदस्य सर्वेन्द्र कुकरेती अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे अपने संबोधन में माननीय विधायक दलीप रावत ने इस भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों और विशेष रूप से बच्चों के माता-पिता और अभिभावकों से सरकारी विद्यालयों में अपने पाल्यों को भेजने की अपील की।
प्राथमिक विद्यालय मेरूड़ा में आयोजित शताब्दी समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।इसके पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी अति विशिष्ट अथितियों का माल्यार्पण तथा बैज अलंकरण किया गया व शताब्दी समारोह आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। तत्पश्चात् सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,योग गीत तथा कुo पावनी द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गई। इस दौरान ग्राम सभा मेरुड़ा की विभिन्न तोकों के महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक लोकगीत, लोकनृत्य आदि के माध्यम से लोगों को उत्तराखंड की संस्कृति एवं परम्परा के संरक्षण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकारी विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षक छात्रों को पढ़ा रहे है। जिस कारण आज सरकारी विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, हिम ज्योति स्कूल आदि में हो रहा है। यहीं नहीं पूर्व में इन विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र आज उच्च संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार निरन्तर सरकारी विद्यालयों की स्थिति को सुधारने का कार्य कर रही है। इसके लिए आप लोगों को विद्यालयों में छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ाने का प्रयास करना पड़ेगा। उन्होंने अभिभावकों से अपने पाल्यों को सरकारी विद्यालयों में भेजने का आवाह्न किया।क्षेत्रीय विधायक ने विद्यालय में आयोजित सभी कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और विद्यालय के दोनों अध्यापकों को, आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।विधायक ने प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा को कम्प्यूटर व प्रिंटर देने के साथ ही सड़क से विद्यालय को जोड़ने वाले मार्ग को भी पक्का करने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के पुरातन छात्र-छात्राओं ने भी राजस्थानी नृत्य, अंग्रेजी गाने पर नृत्य,हरियाणवी नृत्य, कत्थक नृत्य एवम गढ़वाली नृत्य के साथ- साथ अन्य रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर इस कार्यक्रम को रोचक आकर्षक और खुशनुमा बना दिया। अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर कैंतूरा ने इस शानदार आयोजन के लिए समूची ग्राम सभा मेरूड़ा,आयोजन समिति एवं विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल, दीपक जदली( राजकीय इंटर कॉलेज मठाली) तथा महेन्द्र जदली( राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़खेत रिखणीखाल) ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर शताब्दी समारोह आयोजन समिति के संरक्षक दीनदयाल जदली, समिति के अध्यक्ष ब्रह्मानंद जदली,विद्यालय की शिक्षिका रिद्धि भट्ट, जागेश्वर जोशी, प्रभात सेमवाल, मीनाक्षी थपलियाल, मोनिका, आरती रावत, मंजू कपूर, नेहा मोहन, ओम प्रकाश तिवारी, दीपा रानी, रविन्द्र, अनिल रावत, प्रेम जखमोला, मनोज रावत,महिमा नंद ध्यानी,अंजू देवी,अनिता देवी,मनोज नेगी,कमल किशोर जदली, सुनीता देवी,रंजना देवी,सुषमा देवी,अनुसूया प्रसाद जदली,अमित गोयल, अनुराग तिवारी,देवेंद्र, रामचंद्र जदली,लक्ष्मी नैथानी, अरूण पांथरी,राजाराम जदली,नत्थी प्रसाद जदली,महेशानन्द बौठियाल,दिनेश चद्र बौठियाल,सुदामा नन्द ध्यानी,जगदीश प्रसाद भारद्वाज, गोविन्द राम सिलूनी,राम प्रसाद जदली,राजे सिंह,रामेश्वर प्रसाद
सुदामा नंद ध्यानी,विमला मैंदोला,संतोष प्रसाद कोटनाला,सतेश्वरी देवी,राजेन्द्र प्रसाद,पिंकी देवी,शाकम्बरी देवी,अनिरुद्ध थपलियाल, शीतल,राखी,वर्षा ध्यानी,नीरज मैंदोला,आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *