ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
पौड़ी जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी,साथ ही उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे वैज्ञानिकों की दिन रात कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि आज हमने अपने तिरंगे को चांद पर भी लहराया है, उन्होंने अपने जिले के समस्त छात्र छात्राओं को भी इस मिशन की कामयाबी से प्रेरित होने की सलाह दी और कहा कि हमारे छात्र हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हमारे जनपद के कई छात्र आने वाले वर्षों में देश के कई मिशनों को कामयाब करेंगे जिससे देश का नाम पूरे विश्व मे रोशन होगा।