ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
:पौडी जिले के शिक्षा विभाग पौड़ी के सभागार में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज की अध्यक्षता में जनपद के 15 ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों व उप शिक्षा अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर आनंद भारद्वाज द्वारा विद्यालयों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई,आयोजित बैठक में विद्यालयों में मौजूद रिक्त पदों, पठन-पाठन व्यवस्था, परीक्षा परिणामों, समग्र शिक्षा के तहत चलने वाले कार्यक्रमों तथा जर्जर विद्यालय भवनों की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को मरम्मत कार्य से ठीक हो सकने वाले विद्यालयों को जर्जर भवन की श्रेणी से हटवाने के लिए निर्देशित किया गया तो वहीं आगामी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम बेहतर हो सके इसको लेकर भी कई अहम दिशा निर्देश दिए गए।