ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून:
देहरादून जिले के रायपुर ब्लॉक स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज सौड़ा सरोली के छात्रों ने
बालदिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए ,जिसमें स्थानीय भोजन के साथ साथ मनोरंजन खेल आदि भी शामिल थे जिसमें से पोस्टर पर बिंदी लगाओ, रिंग वाला गेम, एक तीली से मोमबत्तियां जलाने का बहुत ही सुंदर नवाचारी प्रयोग बच्चों ने किया ,इसके साथ ही बच्चों के द्वारा विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई,जिनमें उनके द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया, खेल स्पर्धाओं में मुख्य रूप से मेंढक दौड़, ब्रिक रेस, बैलून रेस, बैलेंस रेस ,स्पून एंड लेमन रेस शामिल रहे,छात्र-छात्राओं ने इन खेलों का खूब आनंद लिया ,भोजन के अवकाश के पश्चात छात्र छात्राओं को हॉल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर विगत वर्ष के वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। साथ ही साथ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को भी सम्मानित किया गया ।विद्यालय स्तर पर आयोजित विज्ञान महोत्सव 2022 में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विकास खंड स्तर पर विज्ञान महोत्सव 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में छोटे कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर स्टाल लगाए गए, जिसमें कि उनकी काफी बिक्री हुई कार्यक्रम का संचालन सिंह भंडारी जी प्रवक्ता द्वारा किया गया और साथ में कार्यक्रम का संयोजन भारती यादव व पिंकी पंवार और स्टाफ के द्वारा किया गया ।इस कार्यक्रम में जिज्ञासा ट्रस्ट , सोमेंद्र सुशांत बोहरा पार्षद मालती वार्ड नंबर 1 उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंकिता बोहरा वह हिमानी रावत जी की तरफ से विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को एक एक रजिस्टर और कॉपी प्रदान किया गया। जिसके लिए विद्यालय परिवार ने जिज्ञासा ट्रस्ट के संस्थापक श्री बलदेव सिंह पंवार जी का वह उनकी समस्त टीम का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया,आपको बता दें जिज्ञासा ट्रस्ट समय समय पर विद्यालय के कार्यक्रमों में पुरस्कार वितरण का आयोजन करता रहता है। शिक्षकों द्वारा एक सेल्फी कॉर्नर बनाया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर सुंदर अपनी सेल्फी खींची यह भी आकर्षण का केंद्र था। कार्यक्रम में सहयोग करने में प्रदीप बहुगुणा , नत्थी लाल मैथानी , उदय चंद, अनिरुद्ध मंगाई , महेंद्र सिंह गुसाई , सुनील रावत , अनीता बडोनी अनीता पुंडीर डॉक्टर भारती पुष्पा चौहान नीतू सिंह पिंकी पंवार आदि उपस्थित रहे। बच्चों के लिए विशेष भोज की व्यवस्था की गई। जिसके लिए सारे स्टाफ ने सहयोग किया। इस सहयोग के लिए पिंकी पंवार ने सारे विद्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया।