ब्यूरो रिपोर्ट रुद्रपुर

उधमसिंहनगर जिले के प्राथमिक विद्यालय छत्तरपुर के बच्चो ने रुद्रपुर में आयोजित विकासखंड स्तरीय सपनो की उड़ान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा तीन प्रतियोगिताओं में प्रथम एवम अन्य प्रतियोगिताओं में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पंद्रह बच्चो को मेडल तथा ट्राफी प्राप्त होने पर ग्राम प्रधान हरीश भट्ट ने विद्यालय पहुंचकर इन बच्चो को सम्मानित किया। उन्होंने प्रधानाध्यापिका गायत्री पांडे के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से प्रधानाध्यापिका इस विद्यालय में आई हैं तब से यह प्राथमिक विद्यालय निरंतर ऊँचाइयो पर पहुंच रहा है तथा बच्चे लगातार प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पुरस्कार जीत कर ला रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बड़े गर्व की बात है इससे पहले भी गायत्री पांडे के प्रयासों से बच्चे अनेकों पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं तथा हाल ही में दिसंबर माह में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर इन बच्चो ने अपने गांव तथा जिले का नाम रौशन किया। बच्चो के अभिभावकों ने भी प्रधानाध्यापिका के शिक्षा में नवाचारी प्रयोगों की भूरी- भूरी प्रशंसा कर उनको शुभ कामनाएं दी। बताते चले गायत्री पांडे पहले जिस विद्यालय में थी वहा भी बच्चो के साथ बहुत मेहनत कर हर बार राज्य स्तर पर बच्चो को पहुंचाती थी तथा वहा भी बच्चे प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करते थे । ऐसे अध्यापक निश्चय ही समाज के लिए उदाहरण हैं, जो निरंतर बच्चो के साथ लगे रहते हैं तथा उनके सपनो को साकार करने का प्रयास करते रहते हैं। प्रधानाध्यापिका ने सबका आभार व्यक्त किया तथा बताया कि सभी बच्चो में कोई न कोई प्रतिभा छिपी रहती है उन प्रतिभाओं को उभारने की कोशिश में वह हमेशा लगी रहती हैं। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे, शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *