ब्यूरो रिपोर्ट रुद्रपुर:
राजकीय प्राथमिक विद्यालय छत्तरपुर रुद्रपुर में क्रिसमस धूम- धाम से मनाया गया। बच्चे सुबह से ही उत्साह में थे ,कई बच्चे सेंटा क्लॉज के परिधान में थे तो कुछ जिंगल बेल गीत गा रहे थे,माहौल इतना उमंगमय था कि मानो सैकडों सेंटा जमीन पर यीशु मसीह का जन्मदिन मनाने उतर आए हों हर तरफ त्योहार का माहौल था, स्कूल की बच्चियां भी सुंदर ड्रेसेज में आई थी तथा वो गीत गा रही थी व घंटियां बजा रही थी।सरकारी स्कूल के इस उमंग के माहौल के पीछे स्कूल की प्रधानाध्यापिका गायत्री पांडेय का विशेष प्रयास है, जिन्होंने बच्चो तथा अभिभावकों में त्योहार मनाने के प्रति विशेष उत्साह पैदा किया तथा बच्चो को त्योहारों के महत्व को समझाया।प्रधानाध्यापिका गायत्री पांडेय ने मीडिया को बताया कि त्योहारों से न केवल बच्चो को खुशी मनाने का मौका मिलता है बल्कि साथ ही साथ उल्लास के साथ शिक्षित होने का भी मौका मिलता है। उत्साहित बच्चे एक अच्छे लर्नर के साथ साथ अपनी ऊर्जा को एक दूसरे के साथ बांटना और टीम वर्क भी सीखते है। इस अवसर पर बच्चो को ड्राइंग तथा गीत के माध्यम से यीशु मसीह के जीवन और उनकी शिक्षा के बारे में बताया गया तथा बच्चो को यह प्रण भी दिलाया गया कि वो यीशु मसीह के जीवन दर्शन को अपने जीवन में उतारेंगे तथा संसार में दया और भाईचारे को फैलायेगे । क्लासेज में बच्चे कई दिनों से क्रिसमस ट्री भी सजा रहे थे तथा कक्षाओं में जगह-जगह क्रिसमस की पेंटिंग भी सजाई गई थी। विद्यालय प्रांगण में बच्चो के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया गया।
प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चो के लिए विशेष भोजन का आयोजन किया गया तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर रेणुका, संदीप, बबीता सिरोही, कुमुद, लक्ष्मी, कमलेश,ममता, बसंती आदि लोग उपस्थित थे।