ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में महाविद्यालय आतंरिक आश्वाशन प्रकोष्ठ व करियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल ”युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मिशन लाइफ के अंतर्गत ”मोटे अनाज का खाद्य मेला” लगाया गया ,कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल जी द्वारा किया गया। महाविद्यालय आतंरिक आश्वाशन प्रकोष्ठ संयोजक व वाणिज्य संकाय प्रभारी डॉ० विनय देवलाल जी ने नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल से आये मेला आयोजक जिला युवा अधिकारी श्री शैलेश भट्ट जी का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के विषय मे प्रकाश डालते हुए उत्तराखंड के मोटे अनाजों की उपयोगिता तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी बढ़ती मांग व जागरूकता को बताया। जिला युवा अधिकारी श्री शैलेश भट्ट जी ने मिशन लाइफ के उद्देश्य को बताते हुए कहा की वर्ष २०२३ को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स ईयर के रूप में मनाया जा रहा है उन्होने छात्र छात्रों को मोटे अनाज के उत्पादन व उपयोग के लिए प्रेरित किया तथा मोटे अनाजो के उत्पादों के मूल्य संवर्धन से लघु उद्योग उद्योग स्थापित करने और रोजगार के विकास में सहयोग करने को कहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सम्बंधित जागरूकता हेतु सी० एच्० ओ ० प्रियंका नेगी तथा रूचि रावल जी द्वारा नशा मुक्ति व स्वस्थ जीवन शैली पर आवश्यक जानकारिया दी गयीं। करियर काउंसलिंग सेल संयोजक डॉ ० उषा सिंह ने बताया की मेले में विभन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाए गए जिनमे खाधय स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे विद्यार्थियों ने मोटे अनाजों से निर्मित बिस्कुट ,रोठ ,अरसे आदि निर्मित खाद्य सामग्री का सेवन किया ,मेले में आंवले ,बुरांस ,माल्टे से निर्मित जूस ,विभिन्न अचार ,जैम ,जेली के अतिरिक्त हैंड मेड उपयोगी सामग्री जैसे बैग ,हैंड पर्स ,जूट से निर्मित बैग्स तथा हेयर बैंड आदि के उत्पादों के स्टाल विभिन्न स्थानीय लघु व कुटीर उद्योगों केंद्रों के द्वारा लगाए गए। मंच संचालन डॉ0 उषा सिंह के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर महाविधालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0भोलानाथ ,डॉ0गीता रावत शाह ,डॉ0 इंदु मालिक,डॉ0 संदीप कुमार ,डॉ0 कुमार गौरव जैन व सुश्री मनीषा सरवालिया तथा कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *