कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज गुंदियाट गांव के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर का रंगारंग आगाज हो गया, उद्घाटन दिवस के अवसर पर
भ्रूण हत्या मुख्य विषय था,कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के अवसर पर एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी नितिन रावत , जीव विज्ञान प्रवक्ता सहायक कार्यक्रम अधिकारी उपेंद्र सिंह रावत , लक्ष्मी पोखरियाल सहायक अध्यापक एलटी मौजूद रहे, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जयवीर सिंह रावत पूर्व प्रधानाचार्य गुंदियाट गांव ने शिरकत की साथ ही राजकीय आदर्श विद्यालय उदकोटी महर गांव के प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत, रतन लाल भारती सहायक अध्यापक डिंगाडी बडियार भी उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद रहै।