युवा नेता प्रतीक बिष्ट की सराहनीय पहल पौड़ी के युवाओं को पार्टी विचारधारा से इतर पौड़ी के विकास में लिए किया एकजुट!
ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:पौड़ी के युवा नेता प्रतीक बिष्ट के साथ अन्य पार्टी से जुड़े युवाओं ने पार्टी विचारधारा से इतर एकजुट होकर उत्तराखंड की वीरबाला तीलू रौतेली की जयंती को धूमधाम से मनाया ,8 अगस्त को वीरबाला तीलू रोतेली जी की जयंती के अवसर पर पौड़ी शहर के पूरे युवा समाज ने अपनी अपनी राजनीतिक विचारधारा छोड़ एक साथ बद्री केदार सेना के बैनर तले प्रतीक बिष्ट की अध्यक्षता में धूम धाम से तीलू रौतेली जी की जयंती मनाई ,इस अवसर पर युवा नेता समाजसेवी प्रतीक बिष्ट ,दीपक असवाल,विमल कुमार,ठाकुर रितिक असवाल,ठाकुर मंजीत असवाल,संदीप नेगी,सिदार्थ बिष्ट, विनय रावत,ऋषभ पंवार,साहिब खान, ,मयंक अस्वाल , आयुष थपलियाल , कुश रावत ,गौतम नेगी आदि मौजूद रहे।