ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:
पौड़ी जिले के कोटद्वार यातायात पुलिस ने सराहनीय कदम उठाते हुए अपनी तत्परता से अज्ञात द्वारा लूटे गए मोबाईल को सुरक्षित वापस कर एक बार फिर से जनता का विश्वास जीतने में क़ामयाबी हासिल की आपको बताते चलें आज दिनांक 25,10,2022 को समय लगभग 16:10 बजे निम्बूचौड़, कोटद्वार के रहने वाले 36 वर्षीय युवक राजू बुडाकोटी पुत्र धर्मांनंद बुडाकोटी जो किसी ऑटो पर सवार होकर बीईल की ओर जा रहे थे,वाहन में अन्य व्यक्ति भी सवार था , चलते वाहन में किसी अवांछनीय ,अजनबी व्यक्ति द्वारा उनके samsung 52 मॉडल मोबाइल जिसकी कीमत लगभग रुपया 25,000 की बताई गई,को लेकर भाग निकला,राजू बुडाकोटी द्वारा लालबत्ती चौक पर खड़ी क्रैन चालक कानि0सतपाल नेगी को पूरी घटना से रूबरू कराया,एतद पश्चात मौके पर है0कानि0प्रो017 टीपी सन्तोष कुमार व कानि0विपिन राणा द्वारा यातायात ड्यूटी में नियुक्त रहते हुए वाहनों की सघन चैकिंग कर ऑटो चालक को निशानदेही पर रोका गया ,रोकने के तुरंत बाद अवांछनीय ,अज्ञात व्यक्ति उक्त मोबाइल को वाहन में ही छोड़कर भाग निकला,जिसकी सूचना उक्त व्यक्ति द्वरा पुलिस के सहयोग से थाना कोतवाली कोटद्वार को मय प्रार्थना पत्र दिया गया।यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा राजू बुडाकोटी के उल्लिखित मोबाइल सुपुर्द किये गए,लूटे गए मोबाइल वापस पाकर राजू बुडाकोटी ने कोटद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *