ब्यूरो रिपोर्ट:हे
मवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध डीएवी पीजी कॉलेज ,देहरादून में इतिहास विभाग में शोध छात्रा सृष्टि मलिक विषय द रोल ऑफ वीमेन इन इन्वाइरमेंट कंज़र्वेटिव इन उत्तराखंड (1970 -2015)को आज डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गईl शोध निदेशक, डॉ रवि शरण दीक्षित एसोसिएट प्रोफेसर, इतिहास विभाग , डीएवी पीजी कॉलेज तथा एक्सटर्नल परीक्षक के रूप में प्रोफेसर वसुधा पांडे ,लेडी श्री राम कॉलेज ,दिल्ली उपस्थित रहे ,प्राचीन समय से ही महिलाओं की स्थिति पर्यावरण संरक्षण में प्रभावी रही है परंतु वर्तमान परिवेश में भारत में विशेषकर उत्तराखंड में महिलाओं ने 1970 के बाद के समय में पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाई है उनकी भूमिका पर विस्तृत चर्चा करते हुए शोध छात्रा ने कई नए आयाम और नई संभावनाओं को विकसित करने का प्रयास किया है जिस पर आगे चलकर और बड़े स्तर पर काम हो सकता है ,