ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून:देहरादून जनपद के रायपुर ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया,देहरादून के कलेक्ट्रेट भवन स्थित ऋषिपर्णा सभागार में मुख्य विकास अधिकारी देहरादून , अपर जिलाधिकारी(प्र०) तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सामूहिक रूप से विद्यालय को पुरस्कार प्रदान किया आपको बता दें जनपद देहरादून के कुल 36 विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रदान किया गया,पुरस्कार के लिए नामांकित देहरादून जनपद एक हजार से अधिक नामी निजी विद्यालयों, केंद्रीय विद्यालयों के बीच में राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ एकमात्र प्राथमिक विद्यालय है।प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ जनपद के अन्य विद्यालयों के लिए एक नजीर है,विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने 2017 में जब से विद्यालय का कार्यभार संभाला है तबसे विद्यालय नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है,उनके नेतृत्व में जहाँ विद्यालय की छात्र संख्या विगत 5 वर्षों में 61 से बढ़कर 151 हो गई ,वहीं अरविंद सोलंकी को वर्ष 2018 में गवर्नर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन पठन-पाठन के लिए विद्यालय को जिला स्तरीय आईसीटी अवार्ड भी प्राप्त हुआ है और अब 2022 में एकमात्र प्राथमिक विद्यालय के रूप में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिलना प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के लिए गौरव की बात है।प्रधानाध्यापक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि यह सब उनकी साथी शिक्षिकाओं, भोजन माताओं, छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है कि प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने पुरस्कार प्रदान किए जाने के लिए निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया।