कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के सर बडियार क्षेत्र के डिंगाडी गांव निवासी धीरपाल सिंह रावत बहुत लंबे समय से गढ़वाल मंडल विकास निगम बड़कोट में वेटर पद पर थे पूर्व अध्यक्ष उमेश कोठियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में धीरपाल सिंह को नव नियुक्त अध्यक्ष गढ़वाल मंडल विकास उत्तरकाशी बनाया गया ।
धीरपाल सिंह रावत ने बताया कि जितने भी उतरकाशी जिले के अंतर्गत गढ़वाल मंडल विकास निगम के जो भी बंगले होते हैं उन पर स्टाफ को रखना एवं स्टाफ न होना तो उसके लिए प्रशासन के अधिकारियों से बात करना हमारा कर्तव्य रहेगा और हमारा यह भी उद्देश्य रहेगा की जो भी बंगले होते हैं उन पर सभी चीज की सुविधा उपलब्ध हो एवं स्टाफ को भी किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।