राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में उच्च शिक्षा निदेशक ने किया निरीक्षण!
ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:
राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर संदीप कुमार शर्मा ,उप निदेशक प्रोफेसर राजीव रतन ,सहायक निदेशक डॉ प्रेम प्रकाश तथा डॉ दीपक पांडे द्वारा निरीक्षण किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर विजय कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों को पौधा देकर उनका स्वागत किया। अतिथियों द्वारा शोर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा ने बताया उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड के निदेशक ,उप निदेशक एवं सहायक निदेशक द्वारा महाविद्यालय पुस्तकालय, आई. क्यू. ए. सी., विज्ञान प्रयोगशाला, कार्यालय से रोकड बही, कार्मिक उपस्थिति पंजिका, बायोमैट्रिक्स रिकॉर्ड आदि की गहन जांच की गई।उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. संदीप कुमार शर्मा महाविद्यालय के सभी कार्यों से अत्यंत प्रसन्न हुए उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य एवम सभी कार्मिकों की प्रशंसा की उन्होंने शिक्षक को समाज का निर्माता बताते हुए अपने कार्यों से सुंदर समाज का निर्माण करने का आह्वान किया तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी भी दी ।उच्च शिक्षा उप निदेशक प्रो. राजीव रतन ने कार्मिकों से एकाग्र होकर कार्य करने का आह्वान किया। उच्च शिक्षा सहायक निदेशक डॉ. प्रेम प्रकाश ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों से ऑनलाइन कार्य करने पर जोर दिया। सहायक निदेशक डॉ. दीपक पांडे जी ने डिजिटलाइजेशन की जानकारी प्रदान करते हुए महाविद्यालय के सभी कार्मिकों को अपने प्रपत्र की जांच करने के बारे में बताया।देवप्रयाग महाविधालय की प्राचार्या प्रो वंदना शर्मा जी ने महाविद्यालय परिवार के सभी कार्मिकों को अभिप्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने महाविद्यालय की आख्या प्रस्तुत की तथा महाविद्यालय की समस्याओं के विषय में उच्च शिक्षा निदेशक,उप निदेशक, तथा सहायक निदाशकों को अवगत कराया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.अरविंद सिंह द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ गीता रावत शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ अरविंद सिंह ,डॉ भोलानाथ, डॉ अशोक कुमार मित्तल, डॉ इंदु मलिक, डॉ संदीप कुमार, डॉ कुमार गौरव जैन,डॉ कपिल, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ उषा सिंह, डॉ सुखपाल सिंह रौतेला, गिरीश चंद, सत कुमार, श्रीमति गीता, मनीषा सरवालिया,सतीश चंद पोखरियाल, मानवेंद्र सिंह नेगी, सुशील पटवाल, कुसुम देवी, बलवंत सिंह नेगी, डॉ किशोर कुमार, आशीष कुमार,आशुतोष रावत,सनी, रोहन वेद, सुमन नेगी, अजय रावत, संजय कंडारी, रविंद्र गुसाई,पवन कुमार, जितेंद्र ओम प्रकाश एवं श्रीमती रानी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *