वर्ष 2022 के लिए चयनित अचीवर्स अवार्ड के लिए चयनित राजकीय प्राथमिक विद्यालय डौलियाखाल पौड़ी जनपद के नैनीडांडा ब्लॉक में स्थित है, अंजू कण्डारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय डौलियाखाल में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। इन्होंने जनपद पौड़ी के विकासखंड नैनीडांडा के प्राथमिक विद्यालय खुटिडा से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की। 1999 इन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। सन 2000 में इनकी नियुक्ति शिक्षामित्र के रूप प्राथमिक विद्यालय खुटिडा में हुई। उसके बाद इन्होंने स्नातक की शिक्षा हे.न.ब.ग.विश्वविद्यालय से पूरी की। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान विषय से एम.ए. किया। सन 2010-12 में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चडीगाँव, पौड़ी गढ़वाल से बी.टी.सी. किया।
उसके उपरांत दिसंबर 2012 में इनकी नियुक्ति सहायक अध्यापिका के पद पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुलटण्डा, विकासखंड नैनीडांडा पौड़ी में हुई, अक्टूबर 2017 से राजकीय प्राथमिक विद्यालय डौलियाखाल में कार्यरत हैं।विद्यालय में पठन-पाठन को रूचिपूर्ण और गुणवत्ता पूर्ण बनाने हेतु वह हमेशा प्रयासरत रहती है। विभिन्न नवाचारी विधाओं द्वारा छात्र – छात्राओं को कौशलों का विकास करने का प्रयास करती है। जिससे बच्चे रूचिपूर्वक और सरलता से सीखने की प्रक्रिया से जुडते हैं । पठन-पाठन के अतिरिक्त खेल – कूद व अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी बच्चों की योग्यताओं के विकास हेतु प्रयासरत रहती है। जिसके फलस्वरूप बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार होने के साथ-साथ बच्चों ने अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके उपलब्धियां प्राप्त की है।वर्ष 2018 में छात्रों ने निबन्ध व चित्रकला प्रतियोंगिता में विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके जिला स्तर पर प्रतिभाग किया। और छः छात्र – छात्राओं ने कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रतिभाग किया व एक छात्रा ने खो-खो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर भी प्रतिभाग किया।
सन् 2019 में “स्थानीय जल स्रोत ” विषय पर बाल शोध करके छात्रों ने विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके जिला स्तर पर प्रतिभाग किया। तथा ‘क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता’ में छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया। ‘सपनों की उड़ान’ कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं निबन्ध व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए |
सन् 2021 में पुनः सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता में जिला स्तर के लिए बच्चों का चयन हुआ ।
05 सितम्बर 2019 को स्वामी राम निष्काम कर्म योग ट्रस्ट सतपुली पौडी गढवाल द्वारा अंजू कण्डारी को उनके कार्यक्षेत्र में किये गये प्रयासों के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया ।
वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्रवृति हेतु विद्यालय से एक छात्रा का चयन हुआ।
‘क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता’ में जनपद स्तर पर लोकनृत्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मी. व 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय की छात्रा ने सर्वश्रेष्ठ बालिका खिलाड़ी (प्राथमिक वर्ग) की ट्रॉफी हासिल की,जनपद स्तर पर विद्यालय के चार बालक और तीन बालिकाओं ने कबड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और 1 बालक और दो बालिकाओं के चयन राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु हुआ।
राज्य स्तर पर विद्यालय की छात्रा ने 50 मी. दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में भी सराहनीय प्रदर्शन किया।
इसी वर्ष ‘बाल-चौपाल’ कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में भी विद्यालय की एक छात्रा ने विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।