अचीवर्स अवार्ड 2022के लिए चयनित प्रोफेसर प्रीति रानी का जन्म उत्तर प्रदेश जिले के मेरठ शहर में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा श्री सनातन धर्म महिला विद्यालय, बुढ़ाना गेट से पूर्ण करने के पश्चात इन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए डी. एन. कॉलेज, मेरठ में दाखिला लिया। डी.एन. कॉलेज मेरठ से ही आपने उच्च शिक्षा एवं उच्चतर शिक्षा ग्रहण की। इसके पश्चात आपने डी.एन. कॉलेज के वाणिज्य संकाय के प्रोफेसर एम. एल. अग्रवाल के दिशा निर्देशन में वर्ष 2003 में *”भारतीय जीवन बीमा निगम में मानव संसाधन विकास का मूल्यांकन (मेरठ मंडल के विशेष संदर्भ में)”* विषय पर पीएचडी उपाधि ग्रहण की।
वर्ष 1997 में यू.पी. के *सर्वश्रेष्ठ महिला महाविद्यालय* पुरस्कार से सम्मानित *रघुनाथ महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय*, मेरठ में वाणिज्य संकाय में आपने अपने जीवन का प्रथम अध्यापन कार्य प्रारंभ किया।
वर्ष 2005 में उत्तराखंड राज्य में लोक सेवा आयोग से चयनित होने के पश्चात आपकी प्रथम नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नई टिहरी (टिहरी गढ़वाल) में हुई। जहां आपने अनेक समितियों में काम करते हुए विभाग को ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। आपकी शिक्षा से लाभान्वित अनेक छात्र/छात्राएं आज ऊंचे पदों पर आसीन हैं। वर्तमान में आप (2018) से डॉ.पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में विभागीय प्रभारी (वाणिज्य) के पद पर आसीन हैं। आपको उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर अध्यापन का 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
आपके राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में अभी तक 27 पेपर प्रकाशित हो चुके हैं तथा कई पेपर प्रकाशाधीन है।
देश के सम्मानित प्रकाशक *सुल्तान चंद एंड संस, दरियागंज, नई दिल्ली* से आपकी कुल 06 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। *”Income Tax Law and Practice”* बुक के अभी तक 04 अंक प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त आपने *”Auditing and Corporate Governance”* तथा *”Fundamentals of Income Tax Problems and Solution”* पर बी.कॉम., बी.बी.ए., एम.कॉम. तथा एम.बी.ए. आदि क्षेत्रों के लिए उपयोगी पुस्तक लिखी हैं।
प्रोफेसर प्रीति रानी को राष्ट्रीय स्तर पर *तेजस्विनी वुमन ऑफ इंडिया अवार्ड* से सम्मानित किया गया है। इसी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर *सरस्वतीबाई दादा साहब फाल्के आईकॉनिक इंटरनेशनल वूमेन अवार्ड* से भी आपको 2021 में सम्मानित किया जा चुका है।
आपके दिशा निर्देशन में (को गाइड के रूप में) अभी तक 3 छात्र/ छात्रा पी.एच.डी. की उपाधि ग्रहण कर चुके हैं।
देश के कई सम्मानित संगठनों जैसे- चार्टर्ड अकाउंटेंट *ICAI* तथा कंपनी सेक्रेट्री *CS* में पैनल परीक्षक के रूप में कई वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं।
इसके अतिरिक्त आप कई विश्वविद्यालयों में परीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। अनेक महाविद्यालयों तथा संगठनों में आपके द्वारा व्याख्यान भी प्रस्तुत किए जा चुके हैं।
आप एक समर्पित प्राध्यापक, कुशल प्रशासक, लेखक, प्रशंशित वक्ता के रूप में अपनी पहचान रखती हैं।
वास्तव में आपका जीवन दूसरों के लिए प्रेरणादायी है। कार्य के प्रति समर्पण और छात्र-छात्राओं के प्रति प्रेम को आपने अपने जीवन का मूल मंत्र बनाया है। आपने अपने कार्यों के माध्यम से जीवन में एक उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *