ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
पौड़ी जिले के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कोटद्वार के मालन नदी पर क्षतिग्रस्त हुए पुल का निरीक्षण किया जिसके बाद उन्होंने आवागमन कनेक्टिविटी को सुचारु करने के लिए तात्कालिक वैकल्पिक और दूरगामी दोनों नजरियों से बेहतर आधुनिक तकनीक के साथ ब्रिज निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दे दिए हैं,वैकल्पिक आवागमन कनेक्टिविटी हेतु कर्णवाश्रम वाले रूट पर यातातात डायवर्ट करने के उन्होंने निर्देश जारी कर दिए हैं यातायात के वैकल्पिक कर्णवाश्रम रूट पर हाथी व वन्य जीवो से सुरक्षा के दृष्टिगत पेड़ और झाड़ियों की लॉपिंग करने व लगातार पहरा देने के लिए वन विभाग को भी निर्देश दे दिए साथ ही वैकल्पिक कर्णवाश्रम रूट पर राहत कैंप स्थापित करने के लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी को भी निर्देशित कर दिया है,और कहा है कि फैक्ट्री, बाजार व आमजनमानस के लिए जाने वाली सामग्री व वस्तुओं की आवाजही में किसी तरह का अवरोध न हो यह भी , सुनिश्चित किया जाय,ब्रिज के लैप्स होने के दौरान लापता बताए जा रहे लोगों के सर्च ऑपरेशन में तेजी लाने के भी निर्देश उन्होंने दे दिए है जिसके लिए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (नजीबाबाद) प्रशासन से भी इसके लिए मदद ली जाएगी,लापता बताए जा रहे प्रसन्न ढोंडियाल के परिजनों से मुलाकात करते हुए हरसंभव सहायता का जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन।मालन नदी के साथ-साथ अन्य नदियों के सभी ब्रिज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही बरसात के दौरान नदी के पानी को मध्य में डाइवर्ट करने के सिंचाई विभाग को भी उनके द्वारा निर्देश दे दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *