ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी के0एस0 कोहली ने जनपद के सभी गैस ऐजेंसी प्रबंधकों की बैठक ली उन्होंने समस्त प्रबंधकों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को साल में 03 सिलेंडर निशुल्क (अप्रैल से जुलाई तक प्रथम, अगस्त से नवंबर 22 तक दूसरा, दिसंबर से मार्च 23 तक तीसरा ) वितरण किए जाने के संबंध में सरकार द्वारा जारी शासनादेश का पालन किया जाय, साथ ही जिन गैस एजेंसी के द्वारा बैठक में प्रति भाग नही किया गया उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधित ऑयल कंपनी के विक्री अधिकारी को पत्र लिखा है।
जिला पूर्ति अधिकारी कोहली द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में प्रचलित अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को अभी तक लगभग 06 हजार से अधिक कार्ड धारकों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल कर उपलब्ध कराए जा चुके है। इस योजना के तहत गैस एजेंसियां के द्वारा इस योजना को प्राथमिकता पर न लिए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि यदि किसी गैस एजेंसी के द्वारा अपनी गैस एजेंसी से सम्बद्ध समस्त अंत्योदय कार्ड धारकों को शतप्रतिशत फ्री सिलेंडर रिफिल कर उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद के अंत्योदय कार्ड धारकों को अपनी गैस एजेंसी से सिलेंडर रिफिल करने हेतु पहले रिफिल का मूल्य जमा किया जाता है उसके बाद डीबीटी के माध्यम से संबंधित गैस कंपनी द्वारा उपभोक्ता के बैंक खातों में समस्त धनराशि ट्रांसफर की जाती है। हालंकि इसमें कतिपय कार्ड धारकों को कठिनाई भी हो रही कि उनके पास पहले पैसे न होने के कारण अपना सिलेंडर रिफिल नही करवा पा रहें है या फिर कुछ उपभोक्ता एकल होने के कारण उनका गैस सिलेंडर खाली नही होने से वे रिफिल नही करवा पा रहे है। चूंकि सरकार के निर्देशानुसार ही कार्यवाही की जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि सभी गैस एजेन्सी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार हेतु प्रत्येक गैस की गाड़ी में फ्लेक्सी, पंपलेट के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। विस्तार केंद्रों को जाने वाली गैस की गाड़ियों में अनिवार्य रूप से गैस एजेंसी का नाम प्रिंट किया जाए ताकि ज्ञात हो सके की कौन सी गाड़ी किस एजेंसी की है, गैस की गाड़ी में विस्तार केंद्रों को भेजे जाने वाले गाड़ियों में इनवाइस हो जिससे पता चल सके कि कौन से गैस सिलेंडर की गाड़ी किस स्थान और कितने सिलेंडर लेकर गयी है। विस्तार केंद्र पर निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को प्राप्त हो सके। प्रत्येक गैस सिलेंडर की गाड़ी में अनिवार्य रूप से तौल मशीन, डिलीवरी मैन, स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में हों। शहरी क्षेत्रों में शतप्रतिशत होम डिलीवरी की जाए और प्रत्येक डिलीवरी मैन का पुलिस सत्यापन/ नगर पालिका/नगर निगम/ नगर पंचायत से सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाया जाय। किसी भी दशा में बिना तौल के निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सिलेंडर वितरण न किए जाय। प्रत्येक गैस वितरण करने वाली गाड़ी में विस्तार पटल की मूल्य सूची चस्पा की जाय ताकि उपभोक्ताओं को जानकारी हो सके। अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क गैस सिलेंडर रिफिल दिए जाने बाबत प्रचार प्रसार हेतु गाड़ी में लाउड स्पीकर से भी अनिवार्य रूप से किया जाय। इसके अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया की जिन अंत्योदय कार्ड धारकों द्वारा फ्री सिलेंडर रिफिल नही करवाया गया अथवा नही करवाया जा रहा है उसकी सूचना उपभोक्ता वार कारण सहित सूचना 30 दिसंबर 2022 तक अनिवार्य रूप से जिला पूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करवाई जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि जिन अंत्योदय उपभोक्ताओं द्वारा सिलेंडर रिफिल करवाए गए है उनके बैंक खातों में समय पर सब्सिडी की धनराशि स्थानांतरित हो। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि किसी गैस एजेंसी के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन नही किया जाता है तो सबंधित पूर्ति निरीक्षकों को भी कड़े निर्देश दिए गए है कि अपने अपने क्षेत्र में ऐसी गैस एजेंसी के खिलाफ प्रचलित शासनदेशानुसार कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उक्त समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक का समापन किया गया। बैठक में पूर्ति निरीक्षक करन क्षेत्री, राकेश पंत, रविन्द्र कुमार ,उमेश नेगी प्रबंधक भारत गैस पौड़ी, मुकेश डंगवाल प्रबंधक गैस सर्विस पौड़ी, अर्जुन कंडारी प्रबंधक नागदेवगढ़ी एजेंसी, जे पी नौटियाल प्रबंधक यमकेश्वर गैस एजेंसी आदि उपस्थित रहे।