ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद गुजरात में उद्यमिता विकास हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन 14 जुलाई से 19 जुलाई तक किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में उत्तराखंड राज्य से 32 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ,जिसमें डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय बेदीखाल से राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अनुपम त्यागी ने प्रतिभाग किया तथा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण किया। डॉ अनुपम त्यागी ने अवगत कराया कि इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास के विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया तथा विभिन्न टेस्टों के माध्यम से उन्हें उद्यमिता विकास के धरातलीय और मनोवैज्ञानिक पहलुओं के बारे में गहनता से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के पीछे महत्वपूर्ण उद्देश्य यह रहा कि उत्तराखंड राज्य के युवाओं में उद्यमिता विकास के लिए मैटर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त प्राध्यापक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। डॉ अनुपम त्यागी ने यह आश्वासन दिया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत वह उत्तराखंड के युवाओं में उद्यमिता विकास हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और युवाओं को प्रेरित करेंगे कि वे अपने मनोविज्ञान में परिवर्तन लाते हुए उद्यमिता के विकास के लिए आगे आए।