ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के एकीकरण करने पर प्रमुख संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राणा ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी के एकीकरण करने से प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक अधिकारी की नियुक्ति होने से आम जनता को इसका लाभ मिलेगा इससे ग्राम पंचायत स्तर एवं विकास खंड स्तर पर विकास कार्यों में तेजी आएगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नया आयाम मिलेगा। पंचायत राज विभाग के अंतर्गत जो 29 विभाग है इनको भी विकास खंड के आधीन किया जाए ताकि सभी एक छत के नीचे कार्य कर सके।