*टीचर्स को आई0 सी0 टी0 में प्रशिक्षित करेगी शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम , राज्य स्तरीय ऑनलाइन बैठक सम्पन्न एवं भावी कार्यक्रम तय
ब्यूरो रिपोर्ट:
प्रारम्भिक शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयासरत स्वयंसेवी शिक्षको के शैक्षिक समूह” *शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम* ” की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुईटीम के मार्गदर्शक/ सलाहकार लक्ष्मण सिंह मेहता व टीम के तकनीकी प्रमुख/ समन्वयक शंकर सिंह अधिकारी के दिशा निर्देशन में कई विन्दुओ पर चर्चा परिचर्चा की गयी। बैठक का संचालन टेहरी जनपद की शिक्षिका सरोजनी रावत द्वारा किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम ऑनलाइन शिक्षण व टीम के दैनिक कार्यो में सहयोग दे रहे जनपद चम्पावत से राजकुमार बोहरा, जानकी आर्य जनपद अल्मोड़ा की जिला प्रमुख दीपा आर्य, मीनू जोशी, वत्सला चौहान, किरन जोशी जनपद टेहरी गढ़वाल की जिला प्रमुख मंजू बहुगुणा, सरोजनी रावत, कंचन उनियाल, प्रेम प्रकाश जोशी, सरोज बाला सेमवाल, प्रकाशी सेमवाल,उषा त्रिवेदी जनपद पौड़ी की मोनिका रावत, सुनील गौड़ जनपद पिथौरागढ़ केसत्यम जोशी, अशोक कुमार ओली, अर्चना चन्द जनपद उत्तरकाशी के राजेन्द्र बधानी, विजय बडौला,संगीता जोशी, मीना, सुनीता, जनपद चमोली जया चौधरी, पूनम पुंडीर उधम सिंह नगर जनपद की गायत्री पांडेय, जनपद हरिद्वार की महिमा राज ,जनपद- रुद्रप्रयाग की नीलम विष्ट जनपद बागेश्वर के नीरज पंत, दलीप भाकुनी, जानकी आर्य ,जनपद देहरादून की नीरलता, प्रेमलता सजवान, शशिबाला कुरियाल आदि के सहयोग की प्रशंसा की गयी।
बैठक में 1 जून से हो रहे ग्रीष्मकालीन अवकाश हेतु बच्चो के लिए गृह कार्य बोर्ड निर्माण,गूगल फॉर्म द्वारा पहले शिक्षको,अभिभावकों, व सम्मानित अधिकारियों, तथा बच्चो से सरकारी शिक्षा की बेहतरी के लिए हो सकने वाले प्रयासों पर विचार जानने हेतु सर्वे, अवकाशों में शिक्षको को विभागीय सूचनाओं को अपलोड करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए *”टीचर्स ऑनलाइन आई सी टी वर्कशॉप, तत्पश्चात अभिभावकों की ऑनलाइन मोटिवेशनल वर्कशॉप तथा यथाशीघ्र ऑफलाइन शैक्षिक उत्थान व शिक्षक सम्मान कार्यशाला आदि विन्दुओ पर विचार विमर्श हुआ।*बैठक में टीम के प्रमुख सहयोगी शंकर सिंह अधिकारी, विजय बडौला, सरोजनी रावत कंचन उनियाल, मोनिका रावत, उषा त्रिवेदी आदि ने उपयोगी सुझाव दिए।
टीम के मार्गदर्शक लक्ष्मण सिंह मेहता के समापन भाषण से बैठक का समापन हुआ।