ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
कोटद्वार के भावर में मौजूद आदर्श विद्या निकेतन (ए वी एन ) के छात्रों ने एक बार फिर से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा परिणाम में विद्यालय के कक्षा 10वीँ व 12 वीँ में 30 से अधिक छात्रों ने 90प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर पूरे क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया, विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर रजनीश शर्मा ने मीडिया को बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड में आशा के अनुरूप प्रदर्शन किया है, आपको बताते चलें जहाँ स्कूल ने बोर्ड में शानदार प्रदर्शन किया है वहीँ स्कूल के छात्र स्पोर्ट्स गतिविधियों में भी बेहतर कर रहे हैं,
साथ ही स्कूल में स्पेनिश भाषा भी सिखाई जा रही है ताकि छात्रों के लिए दुनिया के अन्य देशों में भी अवसर तलाशे जा सकें.