ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी
पौड़ी जिले के कल्जीखाल विकासखंड के भट्टीगाँव निवासी प्रगतिशील कृषक विकास चंद्र को देहरादून में आयोजित श्री अन्न महत्साव 2023 में पौड़ी जिले का जिलास्तरीय किसान भूषण पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया , कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के अंतर्गत आयोजित पुरस्कार से नवाजा जाना पौड़ी जनपद के लिए गर्व की बात है , आपको बता दें कृषि विभाग की आत्मा योजना के अंतर्गत जो किसान जिले में अच्छा कार्य कर रहे है उनको सम्मानित किया जाता है यह सम्मान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,उत्तराखंड कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी जी , पूर्व मुख्य मंत्री वर्तमान सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा यह समान दिया गया । विकास चंद्र द्वारा अपने गांव में रह कर पलायन को रोक कर 2015 से खेती बाड़ी का कार्य कर रहे हैं और आज एकीकृत कृषि कर के बहुत अच्छा कार्य कर रहे है ।