पुर्व विधायक पुरोला राजकुमार को मिला उपाध्यक्ष बागवानी परिषद
कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तराखंड सरकार द्वारा देर रात घोषित दायित्वधारियों की सूची में पुरोला के पूर्व विधायक राजकुमार को उपाध्यक्ष बागवानी परिषद का दायित्व सौंपा गया है, सरकार द्वारा घोषित सूची में 11भाजपा नेताओं को दायित्वों की सौगात मिली है दायित्वधारियों की सूची में यह तीसरी सूची है। इससे पहले जारी हुईं दो सूचियों में कई वरिष्ठ नेताओं को दायित्व दिए जा चुके हैं। राजकुमार को बागवानी का दायित्व मिलने पर रवांई घाटी में खुशी की लहर है।उत्तराखंड में बागवानी आर्थिकी का एक बहुत बड़ा जरिया है ऐसे में राजकुमार जैसे नेता को बागवानी विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनाया जाना उत्तराखंड की आर्थिकी को बढ़ान में मददगार साबित होगा।