श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन!
ब्यूरो रिपोर्ट:
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का एक साथ आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा प्रतिभाग किए जाने के कारण यह कार्यक्रम दो दिन आयोजित किया गया
मंगलवार को आयोजित फ्रेशर पार्टी और फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ यू एस रावत द्वारा किया गया उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण अभी तक राज्य में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगे हुए थे जिस कारण छात्रों की फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी का आयोजन नहीं हो सका छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने कोरोना प्रतिबंध हटने के बाद छात्रों के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने का प्रयास किया है उन्होंने नए छात्रों और जिन छात्रों का कोर्स पूरा हो चुका है सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की
इस अवसर पर मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की डीन प्रोफेसर डॉ सरस्वती काला ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन कला संकाय की तीन सौ छात्र प्रेशर और फेयरवेल पार्टी में सम्मिलित हुए हैं वही दूसरे दिन योगा और मास कम्युनिकेशन विभाग के दो सो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे इस अवसर पर उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में पार्टी को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रशासनिक कार्यों में सहयोग कर रहे छात्र-छात्राओं के कार्यों की सराहना भी की उन्होंने छात्रों को भविष्य में सही राह चुनने और आदर्श जीवन जीने की बात कही
फेशर और फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया नृत्य संगीत और रैंप वॉक के साथ ही मनोरंजक खेल और प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई कार्यक्रम का संचालन नैंसी, मानसी और प्राची ने किया
पार्टी के समापन पर मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर चुने गए जो विभिन्न विभागों के छात्र थे जिनमें मिस फ्रेशर मनप्रीत कौर, स्वाति भट्ट , तान्या रितिका और अभिलाषा को चुना गया वही मिस्टर फ्रेशर शेखर, अंशुल, पंकज रहेद्य मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल में नूपुर स्वाति अंकिता और लड़कों में जितेंद्र, सौरव, विमल और अनीश चुने गए।