ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में शैक्षणिक सत्र 2024–25 के अंतर्गत 7 मई 2025 को दो दिवसीय अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम हाल में जाने से पूर्व श्रीमती रितु खंडूरी भूषण जी ने महाविद्यालय में पीतांबर दत्त बड़थ्वाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में उत्तराखंड विधानसभा की माननीया अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अपने प्रेरक संबोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ाव बनाए रखने, आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने एवं सामाजिक समरसता में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने सत्र 2023–24 में बी.कॉम., बी.एससी., बी.ए., बीजेएमसी, बायोटेक, एम.कॉम., एम.ए., एम.एससी. में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय की एन.सी.सी. इकाई के छह कैडेट्स को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) डी.एस. नेगी ने की। उन्होंने स्वागत समिति के सदस्यों प्रो. वसंतिका कश्यप, प्रो. आर. एस. चौहान, प्रो. प्रीती रानी, प्रो. राखी डिमरी आदि के साथ मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर अभिनंदन किया तथा उनके आगमन हेतु आभार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक समारोह के प्रथम दिवस पर सुगम संगीत, लोकगीत, एकांकी नाटक, एकल नृत्य (छात्र/छात्रा), लोकनृत्य एवं कव्वाली जैसी विधाओं में चारों संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जुनिष कुमार के निर्देशन में हुआ, जबकि मंच संचालन डॉ. सुषमा थलेड़ी (बी.एड. विभाग) द्वारा किया गया।निर्णायक मण्डल में श्रीमती रेनू गौड़, श्री प्रमोद कुमार एवं श्रीमती रिंकी डबराल सम्मिलित रहे। आयोजन को सफल बनाने में संकाय संयोजकों – प्रो. प्रीति रानी (वाणिज्य), डॉ. सुनीता नौटियाल (शिक्षा), डॉ. सुरभि मिश्रा (विज्ञान) एवं डॉ. चंद्रप्रभा भारती (कला) का विशेष योगदान रहा। बैठक व्यवस्था डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. एस.के. गुप्ता एवं डॉ. संजय मदान द्वारा व्यवस्थित ढंग से संपन्न की गई।समापन सत्र में समारोहक द्वारा निर्णायक मंडल, आयोजन समितियों, संकाय संयोजकों तथा मंच संचालक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा, अनुशासन एवं सहभागिता की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को नेतृत्व, टीमवर्क और आत्मविश्वास विकास हेतु महत्वपूर्ण बताया।इस अवसर पर शहर की मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा कार्यक्रम की कवरेज कर कार्यक्रम की सरहाना की।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
