ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:पौड़ी जनपद में गुलदार का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है आज दिनदहाड़े ही दुगड्डा के ऐंता बैंड के पास बाघ ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया,जिसमें दोनों युवक आंशिक रूप से घायल हो गए ,आपको बता दें चौबट्टाखाल तहसील के ग्राम धराशू
निवासी 24 वर्षीय दिमेंदर चौहान पुत्र जगमोहन चौहान और 32 वर्षीय कमल चौहान पुत्र कुशाल चौहान अपने गांव से बाइक में सवार होकर देहरादून जा रहे थे तभी अचानक दुगड्डा के ऐंता बैंड के लगभग 2.30 बजे बाघ ने उन दोनों पर हमला कर दिया गनीमत रही कि दोनों युवकों ने साहस का परिचय दिखाते हुए अपनी बाइक तेजी से वहाँ से भगा दी जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल- बाल टला दोनों युवकों को कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है और चिकित्सको द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।