ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:
पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में स्वास्थ्य संबंधित विषय पर जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीन कुमार मुख्य अतिथि तथा डॉ मनोज कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा, डॉ आशीष गुसाईं, डॉ शशांक उनियाल दंत शल्य,मनमोहन देवली, आशीष रावत, श्वेता गुसाईं कार्यक्रम समन्वयक तथा राखी बिष्ट विषय विशेषज्ञ रहे,कार्यक्रम में डॉ आशीष गुसाईं ने पीपीटी के माध्यम से छात्र/छात्राओं को धूम्रपान तथा नशीली ड्रग्स के प्रयोग से होने वाली हानियों की जानकारी प्रदान की,दंत शल्यक डॉ शशांक उनियाल ने छात्र/छात्राओं के मुख की जांच की तथा टूथ ब्रश भी वितरित किए। कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती श्वेता गुसाईं ने तंबाकू से होने वाली हानियों से अवगत कराया,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीन कुमार ने नशे से दूर रहने का संदेश दिया,महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल जी ने नशे को नाश का कारण बताया तथा नशे से दूर रहने का विचार दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ कपिल ने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला तथा सभी से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए कहा,कार्यक्रम के संचालक डॉ अनुराग शर्मा ने नशे को जीवन का दुश्मन बताया तथा नशे पर अपनी स्वरचित कविता भी प्रस्तुत की।महाविद्यालय की छात्रा रिया चौधरी,अंजलि रावत,लक्ष्मी सिंह नेगी तथा गरिमा के द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए इन सभी छात्राओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुराग शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक डॉ कपिल तथा कार्यक्रम के संचालक डॉ अनुराग को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया,कार्यक्रम में डॉ भोलानाथ, प्रो अशोक कुमार मित्तल, डॉ इंदु मलिक, डॉ संदीप कुमार, डॉ कुमार गौरव जैन, डॉ कपिल, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ उषा सिंह, सत कुमार,गिरीश चंद, श्रीमती गीता, मनीषा सरवालिया, बलवंत सिंह नेगी, सुमन नेगी, अजय रावत, पवन कुमार, सन्नी नेगी, रोहन वेद, जितेन्द्र, ओम प्रकाश, श्रीमती रानी तथा समस्त छात्र/छात्राओं उपस्थित रहें।