सरस्वती विद्यामंदिर उमराउनगर में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक हेल्थ टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगाड्डा द्वारा विद्यालय में टी -3 कैंप (टॉक, टेस्ट, ट्रीट ) का आयोजन किया गया,
जिसमें बच्चों में एनीमिया (खून की कमी की )की जाँच की गयी बच्चों को स्वास्थ्य, सफाई, पैष्टिक आहार -विहार, ओरल हाइजीन, डेंटल हाइजीन, के बारे में भी बताया गया,कैंप में चिकित्साधिकारी डॉ अजय रयाल, महिला चिकित्साधिकारी योगिता कोठियाल बिष्ट, फार्मेसिस्ट पूजा असवाल नेगी, व आर बी एस के काउंसलर उर्मिला तड़ियाल आदि मौजूद रहे