ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
कोटद्वार में हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे पार्टी क़े उत्तराखंड प्रभारी नितिन शर्मा, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विपिन रावत भी बैठक में शामिल होने देहरादून से कोटद्वार पार्टी के कैम्प कार्यालय पहुंचे वही पार्टी क कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया| बैठक में उत्तराखंड प्रभारी नितिन शर्मा द्वारा पार्टी क़े सभी पदाधिकारियो और कार्येकर्ताओ की सहमति से कोटद्वार के दुर्गापुरी निवासी दीपक रावत को कोटद्वार के नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया, उत्तराखंड प्रभारी नितिन शर्मा ने नवनियुक्त पदाधिकारी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए कहा कि रावत जी से आशा करते है की हिन्दू समाज पार्टी कोटद्वार नगर में आपके कुशल नेतृत्व में और अधिक मजबूत होंगी|वही नवनियुक्त कोटद्वार नगर अध्यक्ष दीपक रावत ने उत्तराखंड प्रभारी नितिन शर्मा और पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हूँ कि पार्टी की विचारधारा को घऱ घऱ तक पहुंचाने में हमारी पूरी टीम काम करेंगी|बैठक में प्रदेश सचिव राजाराम रावत, प्रदेश संगठन मंत्री शुभम राजपूत, युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विपिन चौधरी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अपूर्व भारद्वाज, नगर सचिव अजय नेगी, युवा मोर्चा नगर सचिव राहुल पाल, परवेश, तुषार, गौरव, जितेंद्र, दीपक, विशाल जैसे बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे..