ब्यूरो रिपोर्ट टिहरी:टिहरी जनपद के मैखण्डी मार्ग पर स्थित तल्यमण्डल गांव में स्थित कालनाथ भैरव मंदिर में आगामी 14 व 15 अगस्त को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।आपको बता दे यहाँ 108 शिव लिंगो व 21 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है , सभी भक्तों के द्वारा यहाँ 40 सालों के बाद इस श्रावण मास की शुभ वेला पर कलश की स्थापना भी की जानी है, कालभैरव सेवा दल ने सभी भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक इस आयोजन में शामिल रहें,
कार्यक्रम इस प्रकार से है
11 अगस्त 2022 को कुष्ठ रोगियों और जरूरतमंद लोगों के लिए त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में भंडारा
12अगस्त को कलशपूजन के साथ त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से कलश डोली, गजा के लिए प्रस्थान
13अगस्त को कलश डोली, गजा से अपने मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान तत्पश्चात ,कलशपूजन, डोली पुजन,
14 अगस्त, को सुबह पुरे विश्व शान्ति एवं जीव कल्याण के लिए यज्ञ किया जायेगा व रात्रि जागरण ।
15 अगस्त प्रातःजलाभिषेक के साथ विसर्जन किया जाएगा।