ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
कोटद्वार में आयोजित प्रवासी रिखणीखाल सम्मेलन में सैकड़ो रिखणीखाल वासियों ने शामिल होकर क्षेत्रीय एकता का परिचय दिया , कोटद्वार के एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लैंसडउन विधायक महन्त दिलीप सिंह रावत शामिल हुए , कार्यक्रम संयोजक अमित नेगी ने किया साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ख्यात सिंह चौहान (साहित्यकार) ने की ,बिशिष्ट अतिथि दिनेश बलोधी जी रहे साथ ही ब्लॉक प्रमुख मनोहर देवरानी जी,श्री राजेन्द्र रावत जी, श्री मनोज रावत आदि भी उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे ,कार्यक्रम में समस्त रिखणीखाल क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहने वालों को सम्मानित किया गया और रँगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सभी वक्ताओं द्वारा रिखणीखाल से सम्बंधित अनेंको विषयों पर अपनी-अपनी बात रखी गई, और गढ़वाली भोज का आनन्द लिया गया, साथ में समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा अपना-अपना योगदान और सहयोग दिया गया, अंत मे कार्यक्रम संयोजक अमित नेगी ने समस्त रिखणीखाल कोटद्वारवासियों का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद और आभार प्रकट किया और कहा कि आप सभी ने इतनी संख्या में आकर अपने क्षेत्र की एकजुटता की पहचान दी और अपने रिखणीखाल के लिए एकत्रित हुए और भविष्य में भी एकत्रित होंगे ऐसी उम्मीद और आशा करता हूँ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *