ब्यूरो रिपोर्ट गोपेश्वर:
चमोली जनपद के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय गौचर में दीपावली धनतेरस के अवसर पर छात्रों द्वारा दीपसज्जा, सजावट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दीप साज-सज्जा में आकृति को प्रथम, दिया को द्वितीय ,व आयशा ,अमिषा,व आइशा को संयुक्त रुप से तृतीय स्थान मिला पेंटिंग प्रतियोगिता में नितिन, मोहित एवं सना क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा आठ प्रथम कक्षा छः द्वितीय एवं कक्षा सात तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यालय में मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला भी उपस्थित रहे,साथ ही कुछ समय पश्चात विधायक कर्णप्रयाग, व शिक्षा मंत्री का भी आगमन हुआ इस दौरान राजकीय आदर्श प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कार्य भी हुआ। इसके बाद सभी आगंतुक अतिथियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी गैरोला जी के साथ भोजन मंत्र का शुद्ध उच्चारण किया इसके साथ ही छात्र छात्राओं के साथ मध्याह्न भोजन का आस्वादन किया। छात्र छात्राओं को फल भी वितरित किए गए।भोजन माताओं द्वारा भी अपनी समस्याओ से मुख्य शिक्षा अधिकारी , शिक्षा मंत्री एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र कर्णप्रयाग को भी अवगत कराया , विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय की समस्याओं के संबंध में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, इसके पश्चात जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्विजेंद्र कुँवर द्वारा जूनियर शिक्षक संघ की प्रमुख मांग संबंधी ज्ञापन भी शिक्षा मंत्री जी को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *