ब्यूरो रिपोर्ट: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंर्तगत प्री स्कूल अवधारणा को सफल बनायें जाने के उद्देश्य से उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है,जिसके तहत 22 जून से एक 24 जून तक प्रदेश के लगभग 5000 स्कूलों के अध्यापकों को वर्चुअल माध्यम से ट्रेनिग दी गयी,आपको बता दे प्रदेश भर के पाँच हजार स्कूलों में जुलाई 2022 से बालवाटिका की शुरूआत होनी है, वर्चुअल ट्रेनिंग में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यो सहित बालविकास विभाग को भी जोड़ा गया है जिसमें आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका भी तय की गई है,बालवाटिका का शुभारंभ देहरादून के राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय के वर्चुअल लैब में प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने किया,वर्चुअल कार्यक्रम में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण द्वारा स्पष्ट किया गया कि प्रदेश में जुलाई 2022 से होने वाले बालवाटिका में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी ,उन्होंने कहा भले ही यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है लेकिन टीम भावना से इसे किया जा सकता है तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्कूल पूर्व शिक्षा की आवश्यकता पर गंगा घुगत्याल, बालवाटिका पर मोनिका गौड़,अभ्यास पुस्तिका पर डॉ ऊषा कटियार ने व विभागीय समन्वय व कार्यदायित्व पर उनिदेशक राय सिंह रावत द्वारा सत्र को संबोधित किया गया।