ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
पुलिस उपमहानिरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखण्ड देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी के आदेश अनुपालन में अग्निशमन अधिकारी रमेश चन्द्र गौतम के निर्देशन में फायर सर्विस कोटद्वार द्वारा राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में जाकर अस्पताल में नियुक्त डॉक्टरर्स व स्टाफ के समस्त कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और आग लगने पर अग्निशमन यन्त्रों का संचालन किये जाने के बारे फायर डेमो दिया गया जिसमें अस्पताल के सभी कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके साथ ही अग्निशमन अधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर में स्थापित अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण/फायर ऑडिट किया गया, जिसमे अस्पताल के प्रबंधक को अस्पताल के सम्पूर्ण परिसर में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को हमेशा कार्यशील दशा में बनाये रखने हेतु सुझाव दिये गये।