ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
12 जनवरी रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डॉक्टर यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट रुड़की हरिद्वार द्वारा संचालित संस्था उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा एवं हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक समान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 150 शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया इसी कार्यक्रम के अंतर्गत उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा नामक आई. एस. बी.एन. युक्त पुस्तक का विमोचन हुआ इसमें जहां जिले के नवाचारी शिक्षक डॉ.जगदीश सिंह रावत सहायक अध्यापक पी.एम. श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बड़कोट विकास खण्ड – नौगांव जिला – उत्तरकाशी को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग आधारित आलेख एवं शोध पत्र ( शिक्षा का महिला सशक्तिकरण में योगदान का अध्ययन) संकलन किया गया इसी क्रम में राष्ट्रीय टीचर आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित होने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में कर्नल अजय कोठियाल सेवानिवृत्ति कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र से सम्मानित मुख्य अतिथि के रूप में, पद्म श्री डॉक्टर प्रेमचंद शर्मा, पदम श्री कल्याण सिंह रावत, पदम श्री सेठपाल सिंह, प्रोफेसर अवनीश कुमार शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, डॉ नंदकिशोर हटवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में, एस.के. गुप्ता सी. ए. हरिद्वार यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे । उनके द्वारा अध्यापकों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का आयोजन संजय वत्स शिक्षक, साहित्य, समाजसेवी एवं उद्घोष शिक्षा का नया सवेरा संस्था के संस्थापक द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *