सभी को मातृत्व दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जब से सोशल मीडिया का दौर चला है l दुनिया ने दिखावा करना शुरू कर दिया चाहे घरों में अपनी मां बहन पत्नी के साथ उनका व्यवहार कितना ही हिंसक कड़वा अमर्यादित हो परंतु सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट ऐसी ऐसी होती हैं कि शायद उनके जैसा पृथ्वी पर कोई दूसरा मर्यादित पुरुष स्त्री ना हो, आज तो सभी मां के लिए अपना प्रेम पोस्ट बना बना कर दिखा रहे हैं ,और वही लोग दिन में 50 बार मां की गाली देकर दूसरों को नीचा दिखाते हैं किस तरह का दोहरा बर्ताव है जहां आप अपनी मां को सम्मान दे रहे हैं और दूसरे की मां को गाली बनाकर के चिल्ला चिल्ला के बोला जाता है क्या दूसरे की मां आपकी मां से अलग होती है ,नहीं वह भी स्त्री है और सभी स्त्रियां एक जैसे ही होती हैं रंग रूप स्वभाव सभी का अलग है परंतु सम्मान तो सबको एक जैसा ही मिलना चाहिए ना यह दिखावा किस बात का है आप अपनी मां को बहुत प्रेम करते हैं या आपकी पोस्ट पर कितने लाइक आ सकते हैं यदि बस यही प्रेम है तो याद हर घर में क्यों दिखाई नहीं देता सिर्फ मुझे फेसबुक पोस्ट पर ही क्यों दिखाई देता है सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर ही क्यों दिखाई देता है यह बात विचार करने की है यह बात विचार बदलने की है सोचने की और समझने की है ।
.