कैलाश रावत ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट पेयजल संकट व चिन्यालीसौड़ पेयजल संकट से क्षेत्रीय जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय स्वीकृति देने पर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया,मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक संजय डोभाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने बड़कोट एवं चिन्यालीसौड़ को जलसंकट से मुक्ति दिलाने के लिए क्रमशः 2करोड़ 90 लाख एवं 2 करोड़ 72 लाख की धनराशि राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृति कर दी है,उन्होंने पानी के लिए कई दिनों से आंदोलनरत लोंगो को बधाई देते हुए कहा कि आप लोंगो के अथक प्रयास से आज माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष शिष्टमंडल पहुंचा जिसमें पुरोला विधायक दुर्गेश लाल ज़ी, सत्येंद्र राणा ज़ी केदार सिँह रावत एवं अन्य कर्मठ आंदोलनकारी व कई कार्यकर्ता शामिल रहे उन सभी का धन्यवाद एवं माननीय मुख्यमंत्री ज़ी का भी आभार,साथ ही उन्होंने कहा मेरी गैरमौजूदगी में आपने बड़कोट नगर पालिका में पानी की समस्याओं को सुना और निराकरण किया ,उन्होंने यह भी कहा कि हमें आशा है आंदोलन में बैठे लोंगो को माननीय दुर्गेश लाल ज़ी एवं सत्येंद्र राणा ज़ी एवं केदार सिँह रावत ज़ी आंदोलन को खत्म करने के लिए राजी करेंगे ,एवं बड़कोट की समानित जनता को अवगत कराना चाहता हूँ मेरे द्वारा राज्य योजना में बड़कोट में 4 करोड़ 57 लाख एवं चिन्याली सौड़ में 2 करोड़ 72 लाख की योजना दी गयी है जिसको मैं धरातल में लाऊंगा ये मेरा वादा है। मेने माननीय मुख्यमंत्री ज़ी द्वारा समय माँगा था लेकिन बड़कोट के दिग्गज राजनेताओं द्वारा मेरी अनदेखी करके माननीय मुख्यमंत्री ज़ी से वार्ता की एवं पपिंग योजनाओं की स्वीकृति करवाने का आश्वासन लाये सभी लोंगो का पुनः हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई।