जनपद उत्तरकाशी के सर बडियार विकास समिति के अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में PWD बड़कोट के अधिशासी अभियंता मनोहर सिंह की मुलाकात, अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत के साथ सर बडियार के तीन ग्राम पंचायत के प्रधान और आठ गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य और अन्य बडियार क्षेत्र के पदाधिकारी भी मौजूद थे आपको बताते चले कि पूर्व में सर बडियार मोटर मार्ग के टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हुई थी अगरोडा़ से मराडी खड्ड तक और उसका पार्ट2 के भी टेंडर प्रक्रिया जारी हुआ है जबकि अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने बताया आठ गांव है जैसे सर ,लेवटाडी,डिंगाडी़,किंमडार, कसलौं,पौंटी गौल, छानिका,आठ गांव पड़ते हैं और यहां की आबादी लगभग 4 हजार है । अधिशासी अभियंता मनोहर सिंह ने बताया अधिकांश गांव वहां से पलायन क्यों हो रहे हैं। बडियार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पलायन होने का मुख्य कारण है सड़क का न होना अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत ने एक्शन PWD बड़कोट को जानकारी बताते हुए कहा है यदि आठ गांव सड़क से जुड़ जाते हैं तो यहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी सरकारी कर्मचारी भी रहेंगे पर्यटक भी पहुंचेंगे एक्शन मनोहर सिंह ने बताया मराडी खड्ड से 6 किलोमीटर सर गांव तक का एस्टीमेट हमने प्रस्तुत कर दिया है । जल्दी स्वीकृति मिलेगी और टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बैठक में उपस्थित सर बडियार विकास समिति के अध्यक्ष जयवीर सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश डबराल सर ग्राम पंचायत के प्रधान अमित पंवार, किंमडार ग्राम पंचायत के प्रधान किशन सिंह रावत प्रधान प्रतिनिधि पौंटी ग्राम पंचायत के प्रधान उपेंद्र सिंह चौहान प्रधान प्रतिनिधि आठ गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र सिंह चौहान क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि । सर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सोवेद्र सिंह जयाडा़ कालिया नाग महाराज समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह रावत प्रताप सिंह डिंगाडी अंकित सिंह डिंगाडी उपेंद्र सिंह डिंगाडी जयेंद्र सिंह डिंगाडी जगमोहन सिंह पंवार लेवटाडी़ विकास दास लेवटाडी़ सुरेश लाल सर बृजमोहन पंवार कसलौं गजेंद्र पंवार कसलौं सचिन सिंह शैलेंद्र किंमडार शुरवीर सिंह किंमडार चंद्रमोहन सिंह छानिका रजन सिंह छानिका सुनिल सिंह गौल विरेन्द्र सिंह गौल बृजमोहन सिंह पौंटी मनवीर सिंह पौंटी उपेंद्र सिंह पौंटी आदि मौजूद थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *