जलागम ने चलाया जनजागरूकता अभियान
ब्यूरो रिपोर्ट पौड़ी:
उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में संचालित जलागम विभाग द्वारा जनपद पौड़ी में संचालित ग्रीन एग्रीकल्चर जैफ 6 परियोजना के अंतर्गत 20 व 21 दिसम्बर को विकासखण्ड यमकेश्वर के ग्राम पंचायत किमसार व धारकोट तथा विकासखण्ड दुगड्डा के ग्राम पंचायत रामनी व उमरैला में मानव वन्यजीव संघर्ष, वन एवं वन्यजीव सुरक्षा इत्यादि विषयों पर स्कूली बच्चों, स्थानीय जन समुदाय तथा जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला आयोजित की गयीं। संचार जन चेतना ट्रस्ट के मंझे हुए कलाकारों द्वारा मनोरंजक तरीके से कठपुतली नाटिका का मंचन किया गया। डब्लू डब्लू एफ इंडिया द्वारा स्कूल लाइब्रेरी एवं पंचायतों को उक्त विषयों पर पुस्तकें एवं पोस्टर वितरित किये गए। वन विभाग द्वारा भी कार्यक्रम में शिरकत की गयी।