जिलाधिकारी ने राँसी मैदान के कार्यों का किया निरीक्षण!
ब्यूरो रिपोर्ट:
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने आज मुख्यमंत्री घोषणा के तहत रांसी खेल मैदान में हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करे,कहा कि खेल प्रतिभागियों के लिए हर तरह की व्यवस्था हो इसके लिए विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने इंडोर स्टेडियम में हो रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया।
जिलाधिकारी ने रांसी खेल मैदान में बहुउद्देश्यीय हॉल, टेबल टेनिस, फुटबॉल, कैंटीन का जायजा लेते हुए कार्यदाई संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम इकाई देहरादून को निर्देशित किया कि समस्त कार्यों को निर्धारित समय के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि निचले तल से ऊपरी भवन में जाने के लिए बेहतर सीढ़ी बनाएं। कहा की बालक तथा बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि फुटबॉल ग्राउंड के चारों ओर एक समान लेबल रखें, जिससे खेल प्रतिभागियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा की दर्शकगणों को बैठने की भी उचित व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने इनडोर स्टेडियम में सिंथेटिक लॉनटेनिस कोर्ट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि अगले माह के अंदर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पानी निकासी के लिए नालियां बनायें। कहा की सिंथेटिक लॉन टेनिस कोर्ट में लाइट, बैठने की व्यवस्था तथा बालक बालिकाओं के लिए चेंजिंग रूम का कार्य भी जल्द पूर्ण करें।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, प्रोजेक्ट प्रबंधन सीपीएस रावत, स्थानिक अभियंता बी एस रावत, अस्थानिक अभियंता करण सिंह रावत, प्रशासनिक अधिकारी खेल विभाग प्रजापति कुकरेती सहित अन्य उपस्थित थे।