जिलाधिकारी जोगदंडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली संपत्ति कार्ड वितरण की समीक्षा बैठक!
ब्यूरो रिपोर्ट:
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समस्त तहसीलों से स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन फ्लाई तथा सम्पत्ति कार्ड विवरण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित कर प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने तहसीलवार जानकारी ली कि तहसीलवार जितने ग्रामों में ड्रोन सर्वे किया जाना था उसके अनुरूप कितनी प्रगति की गयी।
जिलाधिकारी ने ड्रोन फ्लाई के पश्चात रि ड्रोन फ्लाई, संबंधित को नोटिस निर्गत करने, सम्पत्ति कार्ड विवरण तथा डेटा प्रेषित करने संबंधित प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिन गांवों में ड्रोन सर्वे व रि ड्रोन सर्वे अभी तक करना अवशेष है वहां शीघ्रता से कार्य पूरा करें। इसके साथ ही सम्पत्ति कार्ड का जहां विवरण शेष है उनको तत्काल वितरित करने के निर्देश भी दिये। कहा कि सर्वे ऑफ इंडिया को जो डेटा प्रषित करना है उसको भी शीघ्रता से प्रेषित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि सर्वे ऑफ इंडिया से प्राप्त होने वाले डेटा, नक्शा तथा सम्पत्ति कार्ड भी शीघ्रता से प्राप्त करें। साथ ही जो डेटा करेक्ट किया जाना है उस डेटा को भी ठीक करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी सहित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित थे।