ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार:
पौड़ी जिले के तहसील सतपुली एवं चौबट्टाखाल में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत संयुक्त चेकिंग कार्यक्रम राजस्व विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया । जिसमें कुल 16 चालान किए गए जिनमें से सेफ्टी बेल्ट में 3 ,विदाउट परमिट 3, विदाउट डीएल 1, विदाउट इंश्योरेंस 3, प्रदूषण में 8 ,बिना फिटनेस एक बिना टैक्स दो और ओवर लोडिंग में एक चालान किया गया ।इसके साथ-साथ 3 डीएल भी सस्पेंड किए गए और विदाउट हेलमेट 2 का चालान किया गया इसके साथ ही विदाउट सीट बेल्ट तथा विदाउट हेलमेट 5 लोगों की काउंसलिंग भी की गई।