ब्यूरो रिपोर्ट रुद्रप्रयाग:वन विभाग के रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के उप वनसंरक्षक अभिमन्यु सिंह के निर्देशन में खांकरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में हिमालय दिवस के अवसर पर आनंदा इंटरनेशनल स्कूल में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हिमालय के महत्व पर छात्रों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने अपने संबोधन में छात्रों से हिमालय के महत्व पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने बताया कि हिमालय हमारे देश की आत्मा है ,भारत मे बहने वाली अधिकतर बड़ी नदियों का उदगम हिमालय ही है ,हिमालय में अनेको अनेक जड़ी बूटियां विद्यमान है जिनका उपयोग गंभीर बीमारियों के इलाज में होता है, हिमालय दिवस पर स्कूली छात्रों ने भी अपने विचार रखे भाषण प्रतियोगिता में अनिरुद्घ चमोली प्रथम , राधिका पाण्डेय द्वितीय व शिवांग गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी विजेताओं को वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर आनंदा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या गीता भण्डारी ,प्रबंधक डॉ उत्तम भण्डारी व स्कूल स्टाफ में राखी पंत जुयाल,देवेंद्र बिष्ट,सुमन कुमार,रचना बहुगुणा, विजयलक्ष्मी, सविता भट्ट,दीपिका उनियाल,मोनिका सेमवाल,संतोषी,वंदना डंगवाल व वन विभाग से भगवान सिंह वन दरोगा ,कमला प्रसाद भट्ट वन रक्षक, हिमानी चौहान वन रक्षक व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *