ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुड़ीला की छात्रा खुशबू का देहरादून स्थित हिम ज्योति स्कूल के लिए चयन हो गया है, विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा रावत ने मीडिया को बताया कि खुशबू बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही है,अपनी मेहनत के बल पर ही उसका चयन पूर्व में उत्तर प्रदेश स्थित विद्याज्ञान स्कूल के लिए भी हो चुका है,खुशबू की इस उपलब्धि पर समस्त क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है,।