ब्यूरो रिपोर्ट कोटद्वार
पौड़ी जिले के कोटद्वार विधानसभा की स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपनी विधानसभा में 4 करोड़ 80 लाख से अधिक की लागत की सड़कों का शिलान्यास किया।जिसमें नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत शिवराजपुर वार्ड संख्या 30 में 9 किलोमीटर सड़क भी शामिल है,स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष का शिवराजपुर वार्ड संख्या 30 में पहुंचने पर स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया और विभिन्न मुख्य मार्गो की सौगात के लिए विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की इन सड़कों के निर्माण से हमारे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ हमारे लोगों की जीवनशैली भी सुधारेगी। सड़कों का महत्व आप सभी को पता है, क्योंकि ये हमारी जीवनरेखा को जोड़ती हैं और आपसी संबंधों को मजबूती देती हैं।
उन्होंने कहा की अब कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र में विकास की गति पकड़ रही है और चहुंमुखी विकास हो रहा है। मेरा प्रयास क्षेत्र के हर गांव में विकास करना है । उन्होंने कहा कि विधानसभा में सड़को के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य पर भी व्यापक रूप से काम हो रहा है। उन्होंने लोगों को एक बार फिर भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी यह बेटी अपने किए एक- एक वादा को पूरा करेगी।साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य जनता की हितों की रक्षा करना और जनता के समृद्धिकरण के लिए संघर्ष करना। उन्हे गर्व है कि वे जनता के आदर्शों, जरूरतों और अपेक्षाओं को समझती है और निरंतर जनता की सेवा के लिए प्रयासरत रहती है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वार्ड संख्या 23, 24, 25, 26 में विभिन्न संपर्क मार्गो वार्ड न0 7 एवं 2 व 3 में विभिन्न सम्पर्क मार्गो का इण्टर लॉकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य और दुर्गापुरी, शिवराजपुर एवं खूनीबड़ में विभिन्न मार्गो का इण्टर लॉकिंग टाइल्स (सी०सी० ब्लॉक) तथा झण्डीचौड़ के वार्ड 36 37 38 में विभिन्न सम्पर्क मार्गों का इण्टरलकिंग टाइल्स द्वारा होने वाले मार्गो का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता डी०पी सिंह, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष मनोज पांथरी, पार्षद सौरभ नौडियाल,मनीष भट्ट,कमल नेगी,विमला शुक्ला,राजेंद्र बिष्ट,संजय धस्माना,जय सिंह,सूरज पांडे,आशीष रावत सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।